PDF FILE ME DOWNLOAD KARNE KE LIYA DOWNLOAD PAR CLIK KARE
प्रश्न 1 – बच्चों की सीखने की प्रक्रिया में माता पिता
को ................ भूमिका निभानी चाहिए ।
उत्तर – अग्रोन्मुखी
।
प्रश्न 2 – सीखने के अंत:दृष्टि सिद्धान्त को किसने बढावा
दिया ।
उत्तर – गेस्टाल्ट
सिद्धान्तवादी ।
प्रश्न 3 – बेसिक शिक्षा हेतु महात्मा गांधी ने किस
पाठ्यक्रम पर बल दिया है।
उत्तर – हस्तकला
केन्द्रित ।
प्रश्न 4 – मूल्यांकन से क्या अभिप्राय है।
उत्तर – छात्रों
के अधिगम की सफलता व असफलता का अध्ययन करना ।
प्रश्न 5 – राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान (HIVH) स्थित है।
उत्तर – देहरादून
में ।
प्रश्न 6 – कोमल शिल्प उपागम किस से सम्बन्धित है।
उत्तर – मनोवैज्ञानिक
सिद्धान्तों के अनुप्रयोग से ।
प्रश्न 7 – कठोर शिल्प उपागम किस से सिद्धान्त पर आधारित
है।
उत्तर – अनुदेशन
।
प्रश्न 8 – भूख और प्यास क्या है।
उत्तर – अर्जित
प्रेरक ।
प्रश्न 9 – चिन्तन संज्ञानात्मक पक्ष मे एक मानसिक
क्रिया है । यह कथन किसका है।
उत्तर – रॉस
द्वारा ।
प्रश्न 10 – व्यक्तित्व के संगठन का स्वरूप है।
उत्तर – मनोवैज्ञानिक
– शारीरिक ।
प्रश्न 11 – आत्मकेन्द्रित व्यक्ति कौन होता है।
उत्तर – अर्न्तमुखी
।
प्रश्न 12 – अपने ऊर्जाबल को बाहर की ओर अभिव्यक्त करने वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व
कैसा होता है।
उत्तर – बहिर्मुखी
व्यक्तित्व ।
प्रश्न 13 – अपने आप को प्रेम करने की प्रवृत्ति को क्या
कहते है।
उत्तर – नार्सिसिज्म
की प्रवृत्ति।
प्रश्न 14 – किस मनोवैज्ञानिक ने अधिगम का अनुबंधित
अनुक्रिया सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ।
उत्तर – पैवलव
ने ।
प्रश्न 15 – किस विद्वान ने कहा कि बुद्धि की संरचना में
मूल रूप से दो कारक निहित होते है।
उत्तर – स्पीयर
मैन ने ।
प्रश्न 16 – मनोविज्ञान की भाषा में किसका अर्थ आकार में
वृद्धि से लिया जाता है।
उत्तर – अभिवृद्धि
से ।
प्रश्न 17 – समस्या समाधान वह प्रतिमान है जिसमें तार्किक
चिन्तन निहित होता है । यह कथन किसका है।
उत्तर – स्टेनले
का ।
प्रश्न 18 – अधिगमकर्त्ता हेतु अधिगम का मुख्य आधार होता
है।
उत्तर –
परिपक्वता ।
प्रश्न 19 – नवोदय विद्यालय को प्रारम्भ क्यो किया गया
।
उत्तर – गरीब
बच्चो के लिए ।
प्रश्न 20 – बच्चो की सामाजिकता का परीक्षण किस विधि
द्वारा किया जाता है।
उत्तर – समाजमिति
विधि द्वारा ।
प्रश्न 21 – विकास किस अवस्था से शुरू होता है।
उत्तर – प्रसवपूर्व
अवस्था से ।
प्रश्न 22 – अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से
.............. का हिस्सा है।
उत्तर – बौद्धिक
विकास ।
प्रश्न 23 – सार्थक अधिगम की प्रक्रिया विकास की किस अवस्था
से आरम्भ होती है।
उत्तर – शैशवास्था
से ।
प्रश्न 24 – किस अवस्था में घनिष्ठ मित्रता की प्रवृत्ति
पाई जाती है।
उत्तर – किशोरावस्था
में ।
प्रश्न 25 – मानव विकास की किस अवस्था में बच्चों के
सीखने की गति सर्वाधिक होती है।
उत्तर – शैशवावस्था
में ।
Kis avasta me ghanist mitrta pai jati he
ReplyDeleteKishor avstha me
Delete